‘कांग्रेस व सपा-बसपा आतंक व नक्सलवाद पर हमेशा रहे मौन’- सीएम योगी
बहराइच– बहराइच लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे आयोजित जनसभा में शामिल होने आये प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोगों को संबोधित करते हुये कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा की पूर्व की कांग्रेस व सपा की सरकारें आतंकवाद व नक्सलवाद पर हमेशा मौन रही वही भाजपा सरकार में 270 जिले में फैला नक्सलवाद आज सिर्फ चार से पांच इलाको में बचा है वो भी जल्द समाप्त हो जायेगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ सी एम ने काफी सख्त लहजे का इस्तेमाल करते हुये कहा की सपा सरकार ने तो भगवान राम जन्मस्थान ,काशी विश्वनाथ व अदालतों पर हमला करने वाले आतंकियों की हमदर्द बनकर उनके मुकदमे वापस लेने का काम किया था , वो तो शुक्र है न्याय पालिका जिसने इनके मंसूबो को कामयाब नही होने दिया ।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा की हमारी सरकार ने गरीबो , किसानों , महिलाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किये है। आज जब देश के पी एम आतंक के खिलाफ कार्यवाही की बात कहते हैं तो पाकिस्तान के पी एम इमरान खान को ये सोच कर ए सी कमरे में भी पसीना आ जाता है की कही भारत की फौज हम पर हमला न कर दे । सीएम सभी से एक बार फिर से मोदी सरकार के नारे लगवा भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड को विजय श्री दिलाने की अपील की ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )