दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, कई घायल

0 91

बहराइचः जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के टेपरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला बोल दिया इस हमले में दो महिलाओं सहित 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए घायलों (injured) में दो बच्चे भी शामिल है, पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..टिड्डियों के आतंक से बचने के लिए किसान भाई जरूर अपनाएं ये उपाय…

रास्ते के लेकर हुआ बवाल…

तस्वीरों में आप साफ देख सकते है के दर्जनों ग्रामीणों इकट्ठा होकर किस तरह से मार पीट कर रहे हैं , इस मार पीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ,इस मामले में एक ग्रामीण से बात की गई तो उसका कहना है कि रास्ते की जमीन को लेकर दो गुटों में काफी दिनों से विवाद था, इसी रास्ते के विवाद को लेकर दोनों गुट कल आमने सामने आ गए दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले जिसमें दो महिलाए व बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल (injured) हो गए हैं ।

दोनो पक्षों से कई घायल…
Related News
1 of 163

ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद शुरू होते ही इस घटना की सूचना थाना हुजूरपुर पुलिस को दी गई लेकिन वह काफी देर तक घटना स्थल पर नहीं पहुंची उनका कहना है कि जब घायल किसी तरह से बचकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर अस्पताल भेज दिया।

वहीं इस मामले में सीओ कैसरगंज जंग बहादुर यादव ने पुलिस पर देर से पहुंचने के लगे आरोपों को नकारते हुये कहा कि थाना हुजूरपुर क्षेत्र के टेपरा गांव में रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ है जिसमें एक पक्ष से 5 लोग और दूसरे पक्ष से 7 लोग घायल (injured) हुए हैं उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..लखनऊः दरोगा खेड़ा हॉटस्पॉट बनने के बाद लोगों ने खुद को किया कोरेंटीन

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...