कर्मभूमि रियल स्टेट कंपनी, गरीबों का 60 करोड़ रुपये लेकर फरार

0 230

बहराइच — मथुरा की कर्मभूमि ग्रुप ऑफ कंपनी ने बहराइच शहर और नानपारा में ब्रांच स्थापित की थी। इसमें बेरोजगार युवकों को एजेंट बनाकर रीयल स्टेट में मुनाफा दिलाने के नाम पर लोगों का पैसा जमा कराया गया।

पैसा वापस मांगने का दबाव बनाने पर दोनों ब्रांच को बंदकर मैनेजर करीब 60 करोड़ रुपये की रकम डकार फरार हो गए। महसी के दो एजेंटों की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार देर शाम कंपनी के एमडी व मैनेजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल मथुरा के भूतेश्वर रोड, टेरा टॉवर ‌के प्रथम फ्लोर पर स्थित कर्मभूमि ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से कर्मभूमि रियल स्टेट, कर्मभूमि इंफ्राटेक, जनलक्ष्मी, ओजस्वनी आदि का काम किया जा रहा था। कंपनी की ओर से शहर के गोंडा रोड स्थित शिवनगर में एक ब्रांच खोली गई थी। जबकि नानपारा में भी एक ब्रांच खुली हुई थी। कंपनी की ओर से रियल स्टेट में पैसा डालने के नाम पर गरीबों व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से पैसे जमा कराए जा रहे थे। 

महसी के सिकंदरपुर पंडितपुरवा निवासी अनिल कुमार गुप्ता व बृजेश कुमार ने बताया कि वह दोनों लोग बेरोजगार थे। बेरोजगारी के कारण कंपनी के एजेंट के रुप में काम शुरु किया गया। बहराइच ब्रांच में शाखा प्रबंधक शारिब अली और नानपारा में मैनेजर अजय भारती काम देख रहे थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक देवेंद्रपाल सिंह व कंपनी निदेशक मनोज कुमार सेंगर ने सभी लोगों को समझा बुझाकर अधिक मुनाफा दिलाए जाने का लालच दिया। 

जिसके बाद सभी लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम शुरु कर दिया। लोगों का लगभग 60 करोड़ रुपया जमा कराया गया। पैसे वापस लेने के लिए जब दबाव बनाना शुरु हुआ। तो कंपनी के मैनेजर ब्रांच बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्रबंध निदेशक समेत सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...