पुलिस व गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, आधे घंटे तक होती रही फायरिंग

0 284

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस व गौ तस्करों (तस्कर) के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए कई राउंड फायरिंग की। पुलिस आत्मसमर्पण करने के लिए बदमाशों से कहती रही, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायर झोंकते।

ये भी पढ़ें..यूपी POLICE टीम पर हमला, दारोगा और सिपाही को बेहरमी से पीटा, फाड़ी वर्दी…

आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक तस्कर घायल हो गया, जबकि तीन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी ग्रामीण व सीओ नानपारा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

करीब अधे घंटे तक दोनों ओर से होती रही फायरिंग

बता दें कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के निबिया शाह मोहम्मदपुर गांव में बीते तीन दिन पहले गोकशी की हो गई थी। गौकशी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने मुखबिर के जाल बिछाए हुए थे। वहीं सूचना पर रविवार देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जिस पर पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हवाई फायरिंग की करीब अधे घंटे तक दोनो तरफ से फायरिंग होती रही। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे बदमाश मौके पर ही घायल होकर गिर गया, जबकि तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

Related News
1 of 923

बदमाशों की तलाश जारी…

एसपी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और फरार तीन आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्हें भी जल्द पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...