झोलाछाप डॉक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी से की अभद्रता
बहराइचः एक तरफ जहां लोगों को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। वही दूसरी और इनके साथ लगातार दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आ रही हैं । ऐसा ही एक मामला ज़िले के सुजौली इलाके में सामने आया है। जहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर (Doctor) ने स्वास्थ्य कर्मी जमकर अभद्रता की है ।
ये भी पढ़ें..ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने स्वास्थ्य कर्मी से दुर्व्यवहार किया वह इलाके का एक झोलाछाप डॉक्टर (Doctor) है। पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने सुजौली थाने की पुलिस को सारी घटना की जानकारी देते हुये शिकायत दर्ज कराई है ।
सुजौली में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कंचन ने बताया कि आज सुबह जब वह क्वारंटाइन किए गए लोगों का सर्वे करने हेतु कस्तूरबा विद्यालय सुजौली पहुंचे तो वहां पर स्थानीय झोलाछाप डाक्टर उपेन्द्र सिंह उर्फ बिहारी शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाता हुआ भीड़ इकठ्ठा किए हुए था। उसके गले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली का आई कार्ड लटका हुआ था।
डॉक्टर ने लगाया आरोप…
Doctor कंचन ने बताया कि जब उन्होंने उससे कार्ड को माँगा तो वह गाली-गलौज करने लगा और उनसे अभद्रता भी की। पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि लोकल का होने के कारण उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है ।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों व सुजौली पुलिस को दे दी है। अब देखना यह है कि स्वास्थ अधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस क्या कार्यवाई करती है।
ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंद, मौत
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)