ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत
बहराइचः जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत (death) हो गई। हादसा होते ही चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे से बालक के परिजनों में हाहाकार मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंद, मौत
सुजौली थाने के विशुनापुर के मजरे छोटकी पुरवा में बुधवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे गणेश का 3 वर्षीय बेटा अबिस अपने घर के बाहर सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान थ्रेसर लगाकर फसल की दबाई को जा रहे चालक ने लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर अबिस की दर्दनाक मौत (death) हो गई।
हादसा होते ही जब तक लोग दौड़े चालक वाहन सहित फरार हो गया।हादसे से बालक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें..दो पक्षों में चले ईट-पत्थर, जमकर हुई फायरिंग,वीडियो वायरल
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)