पेड़ पर लटके मिले दो सहेलियों के शव, हत्या की आशंका
गूलर के पेड़ से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकते (hanging) दो किशोरियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई दोनों ने आत्महत्या की या उनकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया पुलिस इसकी जांच कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में तहकीकात को दिशा मिल सकेगी। इस घटना से लोनियनपुरवा ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ये भी पढ़ें..SHO की प्रताड़ना से परेशान महिला दरोगा इस्तीफा देने पहुंची SP ऑफिस
बता दें कि रामगांव थाने के धर्मनपुर के मजरे लोनियनपुरवा निवासी राम सूरत पंजाब प्रांत के अमृतसर में परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करके परिवार की आजीविका चला रहा था। वह लगभग एक वर्ष पूर्व ही गांव आया था। उसकी 17 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की गांव की ही 15 वर्षीय प्रेमा से काफी गहरी दोस्ती थी।
घास काटने निकली थी किशोरियां…
रविवार दोपहर में दोनो अपने परिजनों को भोजन कराकर मवेशियों को घास काटने एक साथ निकली थी। रविवार शाम लगभग पांच बजे राहगीरों ने लोनियनपुरवा गांव से लगभग 8 सौ मीटर दूर सरयू नदी के किनारे लगे गूलर के पेड़ की डाल से प्रेमा व लक्ष्मी का शव एक ही ढलवा डाल से दुपट्टे के सहारे लटकता (hanging) मिला। यह खबर काफी तेजी से आसपास के गांवों के लोगों को लगी। दोनों बेटियों के परिजनों में हाहाकार मच गया।
सूचना पर थाना प्रभारी अभय सिंह, गंभीरवा पुलिस चौकी प्रभारी अमितेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ महसी शंकर प्रसाद भी फील्ड यूनिट के साथ पहुंच गये। पुलिस की तहकीकात के मुताबिक दोनों किशोरियों की दोस्ती दोनों परिवारों को रास नही आ रही थी। फिलहाल रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।
पुलिस की कहानी पर उठे सवाल…
वही पुलिस की और से बताई जा रही कहानी लोगों के गले से उतर नही रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इन दोनो परिवारों में विगत में कुछ कहासुनी जैसा कोई माहौल नही था। न ही परिजनों की ओर से किशोरियों से कोई डांट फटकार नही हुई थी। जिस डाल में किशोरियों का शव लटका (hanging) था। वह काफी नीची व ढलवा है। दोनो किशोरियों के चेहरे आमने सामने थे। परिस्थितियों को देखे तो खुदकुशी पर सवाल खड़े हो रहे है।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)