दाऊद है भंसाली का फाइनेंसर, मारने वाले को 151 करोड़ का इनाम
बहराइच — फ़िल्म पद्मावती के विरोध की चिंगारी शान्त नहीं हो रही है। सोमवार को बहराइच में पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडिया के मोस्ट वान्टेड आतंकी दाऊद इब्राहीम को फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का फाइनेंसर बताया है।
इस सबन्ध में शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें दाऊद को मारने वाले को 151 करोड़ रुपये का इनाम व वजन के बराबर सोना देने का दावा किया गया है। मंगलवार को ब्रिगेड के पदाधिकारी व सदस्य पानी टंकी चौराहे पर दाऊद का पुतला फूँककर विरोध प्रदर्शन करेंगे। फ़िल्म पद्मावती की खिलाफत के सबन्ध में सोमवार को फखरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दतौली कोठार गांव स्थित पूर्व मंत्री मयंकर सिंह के आवास पर महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर अभी विक्रम सिंह उर्फ भवानी ठाकुर ने की।
इस मौके पर सर्व सम्मति से तय किया गया कि 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे पानी टंकी चौराहे पर संजय लीला भंसाली के फाइनेंसर दाऊद इब्राहीम का पुतला फूंका जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मयंकर सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संजय लीला भंसाली की इस फ़िल्म में मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहीम का रुपया लगा है। फ़िल्म के जरिये क्षत्रिय समाज व हिन्दू धर्म को अपमानित करने की कोशिश की गई है। रानी पद्मावती नारी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि इस विवाद की असली जड़ दाऊद है। उसे मारने वाले को उसके वजन के बराबर सोने से तौला जाएगा और राजपूत समाज की तरफ से 151 करोड़ रुपये उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को कैसरगंज, फखरपुर व शहर के केडीसी, कटी चौराहा समेत अन्य जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि पूरे जिले में पोस्टर लगाए जाएगा। इस अवसर पर शुभंकर सिंह, कन्हैया सिंह तोमर, राघवेंद्र सिंह, उग्रसेन सिंह राजा भैया आदि लोग थे।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच