सुहागरात की सेज पर हुई दूल्हा-दुल्हन की मौत, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

0 273

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते एक जून को सुहागरात (Suhagrat) की सेज पर दूल्हा और दुल्हन (Newly Married Couple) की मौत का राजफाश हो गया है. जानकारी के मुताबिक नव दंपति की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दंपति के कमरे में घुटन भरा माहौल था, जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की एक साथ दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक नव दंपति की मौत का यह मामला कैसरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के टेपरहनपुरवा गोड़हिया गांव के निवासी सुंदर यादव के बेटे प्रताप यादव की शादी बीते 30 मई को हुई थी. प्रताप की शादी पड़ोस के गोलनपुरवा गांव की रहने वाली पुष्पा से हुई थी. शादी के अगले दिन यानी 31 मई को बारात वापस लौट आई. इसके बाद रात में खाना खाकर प्रताप यादव (उम्र लगभग 22 वर्ष) और पुष्पा देवी (उम्र लगभग 20 वर्ष) दोनों पति पत्नी सुहागरात वाले अपने कमरे में चले गए. इसके बाद दोनों दरवाजा बंद कर सो गए.

ये भी पढ़ें..मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर 80 साल के पुजारी ने पार की हैवानियत की सारी हदें

मृत अवस्था में मिले नव दंपति

Bahraich

Related News
1 of 851

इसके बाद अगले दिन एक जून की सुबह जब काफी देर तक दूल्हे के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने जगाने के लिये दरवाजा खटखटाया. बहुत देर तक जब कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजन चिंता में पड़ गए. बताया जा रहा है इसके बाद जब घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों बिस्तर पर एक साथ मृत हालत में मिले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों नव दम्पतियों की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई है.

एसपी सिटी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला जिस कमरे में दोनों दंपती सोए थे उसमें हवा जाने का कोई बेहतर रास्ता नहीं है. साथ ही कमरे में शादी का काफी सामान रखा मिला. ऐसे में उमस भरे माहौल में दम घुटना दोनों की मौत का कारण माना जा रहा है.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...