बकरीद पर मेले में हुआ बवाल, भीड़ ने वाहनों व दुकानों में की तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव
शाहजहांपुर– शहर में बकरीद के मौके पर आयोजित मेले में बच्चो के झूले पर बड़ो को न बैठाने पर युवकों ने झूला संचालक की पिटाई कर वहां से भाग निकले। चूकि मामला दो समुदायों के बीच का था।
जिसके कारण कस्बे में देखते ही देखते तनाव की स्थिती पैदा हो गई। घायल युवक के गुस्सांए परिजनों ने जलालाबाद-शाहजहांपुर राजमार्ग जाम कर दिया। बवाल को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एएसपी व एसपी ने परिजनों को समझाने की कोशिश को लेकिन वह शांत नही हुए।
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाई जवाब में भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। यह बवाल देर रात तक चलता रहा।
पूरा मामला
ईद-उल-अजहा के अवसर पर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में मेला लगा हुआ था। मेले में गढ़ी पश्चिमी निवासी यश राठौर ने बच्चों के लिए झूला लगाया था। शाम को चार युवक झूले के पास पहुंचे। जिसपर यश ने बच्चो का झूला होने की बात कहकर उन्हे झूलाने से मना कर दिया। जिससे नाराज युवकों ने यश पर हमला बोलते हुए उसे बुरी तरह पीटा और फरार हो गए।
वहीं घटना के बाद यश के परिजन भीड़ के साथ थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। मामला दो समुदाए के बीच का था इसके बावजूद पुलिस ने इसे हल्के में लेते हुए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही कि न तो आश्वासन ही दिया। जिसका
नतीजा ये हुआ कि गुस्साई भीड़ ने पास के वाहनों व कई दुकानों में तोड़फोड़ कर जलालाबाद-शाहजहांपुर राजमार्ग जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश डाली लेकिन वह नही मिले।
एसएसपी एस. चनप्पा, एएसपी दिनेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर रामजी मिश्र मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने और जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन परिजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक हाईवे से हटने से इन्कार कर दिया। अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी देर रात मौके पर थी।