बदायूंःमिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध ‘ककोड़ा मेले’ का शुभारम्भ  

0 44

बदायूं — साम्प्रदायिक एकता का प्रतीक बदायूं में मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध ककोड़ा मेले का  बदायूं  की जिला पंचायत अध्यक्ष  मधु चन्द्रा  और जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने माँ गंगा की पूजा अर्चना कर ककोड़ा देवी के मंदिर से लाई गयी झंडी को गंगा में स्थापित कर…

रूहेलखण्ड का मिनी कुम्भ कहे जाने वाले ककोड़ा मेला का आज विधि विधान से शुभारम्भ किया । इसे पश्चिम यूपी का मिनी कुंभ भी  कहा जाता है। यहाँ सभी धर्मो के लोग बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़  कई मंडलो के लाखो श्रद्धालु  यहाँ तम्बू लगा कर पुरे 15  दिन  तक गंगा मैया की पूजा अर्चना करते है ।

बता दें कि बदायूँ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ककोड़ा गांव के समीप गंगा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा मेला लगता है। जिला पंचायत द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता है। आज ककोड़ा देवी के मंदिर से झंडी लाकर गंगा तट पर पूरे विधि विधान से स्थापित किया गया। इस मेले को रूहेलखण्ड क्षेत्र का मिनी कुम्भ भी कहा जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला यह मेला करीब 15 दिनों तक चलता है।

Related News
1 of 1,456

 इस दौरान गंगा के तट पर तंबुओं का पूरा शहर बस जाता है। मेले में तमाम तरह के झूले लगना शुरू हो गए हैं। मेले में अस्थाई थाना भी बनाया गया है, पीएसी की गोताखोरों की टीम भी मेले में पहुंच चुकी है। मेले में लोगो को डूबने से बचाने के लिए 30 प्राइवेट गोताखोर भी लगाए गए हैं। आम जनता के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। मेले का मुख्य स्नान कार्तिक पूर्णिमा को होगा। मेले में ग्रामीण खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

वहीं इस मेले की शुरुआत कई सो साल पहले बदायूं के उझानी  के नबाब अब्दुलाह खां  साहब ने की थी जिन्हें कोण हो गया था और ककोड़ा देवी ने उन्हें स्वप्न में कहा की अगर आप एक माह तक गंगा के तट पर रह कर गंगा मईया की पूजा अर्चना करेगे तब आप का कोण ठीक हो जायेगा और उन्होंने पुरे माह यहाँ गंगा किनारे रह कर गंगा मैया की पूजा अर्चना की और उनका कोण ठीक हो गया। तभी से यहाँ सभी धर्मो के लोग बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ कई मंडलो के लोग यहाँ तम्बू लगा कर पुरे एक माह गंगा  स्नानन कर पूजा अर्चना करते है, इसे पशिमी यूपी का मिनी कुंभ कहा जाता है।

वहीं मेले में गंगा महा सभा के तत्वधान में आयोजित गंगा मईया की आरती  गई  बड़ी संख्या में लोगो ने मईया की आरती की और गंगा मईया से  देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआये मांगी।

(रिेपोर्ट- राहुल सक्सेना,बदायूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...