बदायूंः2019 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
बदायूं — 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों को वोटिंग मशीन की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। हैदराबाद से आये इंजीनियरों ने ईवीएम वोटिंग मशीनों के रख रखाव का प्रशिक्षण भी दिया इस बार वीवीपैड वोटिंग मशीनों से लोकसभा चुनाव होगा और मतदाता के सामने कुछ सेकंड के लिए किस प्रत्याशी के लिए उसका वोट पड़ा है वो लिखी हुई पर्ची वोटिंग मशीन में आयेगी।
इसी को लेकर आज यूपी के बदायूं में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई ईवीएम वोटिंग मशीनों का ईसीआईएल कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा परीक्षण किया गया और इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को ईसीआईएल कम्पनी के इंजीनियरों ने वीवीपेड वोटिंग मशीनों का ट्रायल भी कराया गया।
ईवीएम गोदाम में रखी 4100 वीवीपैड,4100 बैलेड यूनिट और 25 कंट्रोल यूनिट सहित वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जाँच भी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम महेंद्र सिंह ने बताया कि ईवीएम गोदाम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा गार्ड 24 घंटे मुस्तैद है किसी व्यक्ति को बिना परिचय पत्र अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)