बदायूंः होमगार्ड के हत्यारे का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने पुलिस चौकी में की तोड़फोड़
बदायूं — यूपी के बदायूं में होमगार्ड की हत्या करने वाले आरोपी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आरोपी पक्ष के परिजन पुलिस पर हत्या करने का आरोप और शव दूसरे थाना क्षेत्र में फेकने का आरोप लगा रहे है।
परिजनों ने नाधा चौकी पर काफी हंगामा काटा और तोड़फोड़ भी की। मामले की नजाकत को देखते हुये प्रभारी एसएसपी ने उघैती तथा नाधा चौकी को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेजा है।
बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र में होमगार्ड के आरोपी हरि सिंह उर्फ हरिया का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। 21 दिसम्बर 2018 को थाना उघैती क्षेत्र में होमगार्ड छत्रपाल डयूटी कर रहा था कि दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को जब उसने टोका तो बदमाशों ने छत्रपाल के गोली मार दी और फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भी भेज दिया था और दो आरोपी फरार चल रहे थे।
बदायूं में होमगार्ड की हत्या से मचा हड़कंप…
आज एक आरोपी हरि सिंह उर्फ हरिया का शव जरीफनगर थाना क्षेत्र में मिला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। जब हरिया के मृत होने की सूचना उसके परिजनों को मिली तो परिजनों ने हरिया को निर्दोष मनाते हुये नाधा चौकी पर धाबा बोल दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हरिया की हत्या करके शव दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया है।
आनन-फानन में चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी चौकी में ताला लगाकर फरार हो गये। जब आला अधिकारियों को सूचना मिली तो उन्हांेने कई थानों का फोर्स तैनात कर दिया और नाधा चौकी एवं उघैती थाने को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस हरिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेजा है। फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है।
वहीं पुलिस का कहना है कि हरिया ने अपने साथी के साथ जमकर शराब पी और वहीं पर ही सो गया था। उसकी मौत ठंड लगने के कारण हुई है और शव भी अकड़ गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। आरोपी पर ईनाम भी घोषित था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। उसका शव जरीफनगर थाना क्षेत्र में मिला है।
(रिपोेर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)