बदायूंः 23वें अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुलिस वालो ने दिखाया हुनर
बदायूं –यूपी की बदायूं पुलिस की ओर से 23वी दो दिवसीय अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित की गई । जिसका शुभारंभ डीआईजी बरेली जॉन राजेश कुमार पांडेय ने फीता काट कर किया।
इस अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती कबड्डी भारोत्तोलन बॉक्सिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बदायूं ,बरेली , शाजहांपुर , पीलीभीत , मुरादाबाद , रामपुर, अमरोहा ,सम्भल सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी और भारोत्तोलन बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिसमे कबड्डी में सम्भल और पीलीभीत टीम आमने सामने थी जिसमे सम्भल ने पीलीभीत को पछाड़ते हुए आगे आई।वहीं 84 KG भारोत्तोलन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बदायूं के SI अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करने बदायूं पहुंचे डीआईजी बरेली जॉन -राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा के कटिवद्ध है और यही वजह की बिना किसी अवकाश के निरन्तर सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ती है समय समय ऐसी प्रतियोगिता होती रहना चाहिए इससे पुलिस का मनोवल बढ़ता है। वही खेल के कारण मानसिक विकास भी होता है और पुलिस का तनाव भी दूर हो जाता है।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)