बदायूं डीएम की कार्यशैली से लोगों में बढ़ी लोकप्रियता

0 25

बदायूं — उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में संक्रामक बीमारियों से हो रही मौतों को रोकने के लिए डीएम बदायूं ने खुद मोर्चा सभाल रखा है। और गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए जागरूक कर रहे है, ताकि जिले में सक्रामक बीमारियों से हो रही मौतों को रोका जा सके।

इसी क्रम में  उन्होंने रविवार देर रात  जिला अस्पताल का निरिक्षण किया और सक्रामक रोगों से ग्रसित मरीजो का हाल-चाल जाना। इसके अलावा प्रभारी cmo  और cms जिला अस्पताल के  सीएमएस डॉ सुकुमार को निर्देश दिए कि मरीजों को समय से इलाज किया जाए।

दरअसल जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह  ने जिला अस्पताल  का औचक निरीक्षण कर डाक्टरों को निर्देशित किया की वो  भर्ती मरीजों का रात्रि में भी  हाल चाल लेते रहे। मरीजों को बाहर से दवाइयां न लिखी जाए सारी दवाईयां अस्पताल से दी जाए। कई वार्डों में पंखे खराब पड़े पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि रात्रि 11 बजे तक समस्त पंखे सही हो जाने चाहिए। कई स्थानों पर रोशनी की कमी होने सीएमएस को निर्देश दिए कि रोशनी की व्यवस्था सही कराएं।बता दें कि हालही में बदायूं में संक्रामक बीमारियों ने 30 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है।अभी भी यह सिलसिला थमा नहीं है। 

Related News
1 of 59

वही जिला अस्पताल के निरिक्षण के दौरान एक मरीज से बात कर डीएम द्रवित हो गए और  पर्स के सारे पैसे उस मरीज को दे दिए। दरअसल उस मरीज की जिला अस्पताल में जेम कट गयी थी और उस पर घर जाने तक के पैसे नहीं थे जब डीएम साहब अस्पताल से बाहर जाने लगे तभी उस  वृद्ध ने डीएम को रोका लिया उसने कहा साहब मेरी जेब से अस्पताल में किसी ने सोते समय  रुपये निकाल लिए। इस दौरान डीएम को दया आ गई और उन्होंने तुरंत अपना पर्स निकालकर उसमें रखे सभी रुपये उस वृद्ध को दे दिए। डीएम ने अपने पर्स में रुपये देखें भी नहीं और कहने लगे 1200 या 1300 रुपए हैं सब ले लो और कोई परेशानी हो तो बताना। जाते-जाते उन्होंने उस वृद्ध से कहा तुम बस ठीक होकर जाना।

उधर अपनी इसी कार्यशैली की मशहूर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जनपद को ODF करने और जनपद को स्वच्छ बनाने के लिए स्वयं बीड़ा उठा रखा है। यहाँ तक की जनपद के जन प्रतिनिधि को भी अपनी इस मुहीम में शामिल किया हुआ है वो कभी कूड़ा खुद उठा लेते है तो कभी भरी बरसात में खुद पौधरोपहण करने चल देते है। उनकी इसी कार्यशैली के चलते  बदायूं की जनता के लोक प्रिय डीएम बन गये और उनकी एक आवाज पर जनपद  के सभी लोग उनके साथ आ जाते है। 

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...