महाकुंभ में बड़े आतंकी हमले की थी साजिश… STF ने किया नाकाम, खालिस्तानी टेररिस्ट गिरफ्तार

160

Babbar Khalsa International : उत्तर प्रदेश (UP) के कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI ) और आईएसआई (ISI) मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकी (terrorist) को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी का नाम लाजर मसीह बताया जा रहा है। उसे UPSTF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि बब्बर खालसा ( Babbar Khalsa International ) का संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह महाकुंभ में बड़ी वारदात करने की तैयारी कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में लाजर मसीह ने बताया कि वह पाकिस्तान में बैठे तीन ISI एजेंटों के संपर्क में था। वारदात को अंजाम देने के बाद संदिग्ध आतंकी लाजर पुर्तगाल जाने की तैयारी में था। पुर्तगाल में उसके कुछ साथी रहते हैं। कौशांबी में गिरफ्तारी से पहले वह लखनऊ और कानपुर में छिपा हुआ था।

MahaKumbh: DGP प्रशांत कुमार ने किया खुलासा

पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस पर काम किया जा रहा है। महाकुंभ से पहले यूपी पुलिस को देश-विदेश में बैठे खास लोगों द्वारा गड़बड़ी की सूचनाएं मिली थीं। इसी क्रम में बीती रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ को अहम सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की गई। गाजियाबाद से फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले लाजर के बारे में पंजाब पुलिस से सूचना मिली थी।

प्रशांत कुमार ने बताया कि आतंकी लाजर हेरोइन की तस्करी के लिए पंजाब जेल गया था। जेल में मारपीट में घायल होने के बाद आतंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से वह 24 सितंबर 2024 को फरार हो गया था। 23 अक्टूबर 2024 को बब्बर खालसा के संपर्क में आने के बाद उसने एक हत्या की थी और तब से वह छिपकर रह रहा था।

Related News
1 of 2,571

महाकुंभ में आतंकी हमले की रची गई थी साजिश

महाकुंभ (MahaKumbh) के दौरान यूपी पुलिस के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के चलते आतंकी लाजर बड़ी वारदात करने के अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है।

वह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुरलियान गांव का रहने वाला है। लाजर मसीह को गुरुवार सुबह कौशांबी जिले के कोखराज इलाके से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने संदिग्ध आतंकी के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल नोरिंको एम-54 टोकरेव (USSR) के साथ 13 विदेशी निर्मित कारतूस बरामद किए हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments