B’day Spl : देखे बचपन से लेकर अबतक की कुछ खास तस्वीरें !

0 19

मनोरंजन डेस्क– बॉलिवुड की दिलकश अदाकारा अनुष्का शर्मा आज 1 मई को अपनां 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अनुष्का का जन्म 1 मई, 1988 को अयोध्या में हुआ था। अनुष्का का परिवार उत्तराखंड से है।

Related News
1 of 283

उनके पापा अजय कुमार शर्मा एक आर्मी अफसर हैं और उनका भाई करणेश मर्चेंट नेवी में हैं। अनुष्का ने भी आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से शादी की। उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ी हुई कुछ खास बाते।

बॉलिवुड स्टार अनुष्का बेंगलुरु में पली-बढ़ी हैं। कर्नल अजय कुमार शर्मा और आसिमा शर्मा की बेटी अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। अनुष्का इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उन्हें इस बात का काफी गर्व है कि वह आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

अनुष्का बेंगलुरु में आर्मी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। अनुष्का चाहती थीं कि वह अपना करियर मॉडलिंग या फिर जर्नलिज़म में बनाएं और शायद कभी सोचा भी नहीं था कि वह ऐक्ट्रेस बन सकती हैं।

आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं अनुष्का

मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने एलीट मॉडल मैनेजमेंट में एडमिशन लिया और स्टाइल कंसल्टेंट प्रसाद बिसापा की देख-रेख में रहीं। अनुष्का ने मॉडलिंग की शुरुआत लैक्मे फैशन वीक से की थी और वह फिनाले मॉडल थीं।

जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं अनुष्का

पहला मॉडलिंग असाइनमेंट उन्हें मशहूर फैशन डिज़ाइनर वेंडल रॉड्रिक्स की ओर से साल 2007 में मिला और इसके बाद ही वह मुंबई आ गईं, ताकि मॉडलिंग में वह अपना करियर बना सकें।

इसके बाद उन्होंने ब्रैंड के लिए कैंपेन और ऐड किया और फिर आखिरकार वहां पहुंच गईं, जो जगह वाकई उनके लिए बनी थी।

लैक्मे फैशन वीक से की शुरुआत

फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से शाहरुख के साथ बॉलिवुड में अपना करियर शुरू करने वाली अनुष्का ने स्क्रीन टेस्ट के लिए पूरे दिन तैयारी की। इसके बाद बॉलिवुड में उनके लिए रास्ता खुलता गया और फिर ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’, ‘पीके’, ‘एनएच 10’, ‘सुल्तान’ जैसी कई शानदार फिल्में कीं।

फैशन डिज़ाइनर वेंडल रॉड्रिक्स ने दिया मौका

मॉडलिंग के दौरान उनका नाम एक मॉडल जोहेब युसूफ के साथ जुड़ा। इसके बाद ‘बैंड बाजा बारात’ के दौरान अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के अफेयर के किस्से भी खूब उड़े, लेकिन यह कहानी जल्द ही खत्म भी हो गई।

आखिरकार बॉलिवुड पहुंच गईं

पिछले साल यानि 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उन्होंने शादी रचाई, जो पिछले साल के बड़े फिल्मी इवेंट में से एक था। विराट ने अनुष्का को बर्थडे विश करते हुए ट्विटर पर प्यार भरा संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘हैपी बर्थडे माय लव। सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान, जिसे मैं जानता हूं। आई लव यू अनुष्का।

स्क्रीन टेस्ट के लिए पूरे दिन तैयारी की

अनुष्का ऐक्टिंग के साथ-साथ ‘एनएच 10’ और ‘परी’ जैसी फिल्मों को लेकर प्रॉडक्शन में भी उतर चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...