आजमगढ़:अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,एसटीएफ ने तीन को दबोचा

0 12

आजमगढ़ — यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को आजमगढ़ में एक बड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं.

Related News
1 of 788

इस दौरान एसटीएफ को मौके से भारी मात्रा में अवैध पिस्टल और असलहा बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए.जिनमें  एक पिस्टल,16 आधी बनी पिस्टल, 12 मैगजीन सांचे, 32 बोर की 17 नाल,87 स्प्रिंग के साथ तमाम उपकरण शामिल हैं.

बता दें कि एसटीएफ की गिरफ्त में आए जुम्मन उर्फ सनउवर बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाने का रहने वाला है. वहीं सब्बीर उर्फ बबलू मुंगे के मुफस्स्लि थाना क्षेत्र का है. इनके अलावा मोहम्मद अहमद जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि पहले ये अलीगढ़ में रहकर अवैध असलहे बनाते और बेचते थे. इस दौरान अप्रैल में एसटीएफ ने इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद ये आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में शिफ्ट हो गए थे. यहीं से ये असलहे बनाकर प्रदेश भर में इनकी सप्लाई करते थे.फिलहाल एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...