Azamgarh: जमीन विवाद सुलझाने गए दारोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, वर्दी भी फाड़ी
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दरोगा को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दरोगा की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक दरोगा और सिपाही को घर में बंधक बनाकर पीटा गया. यह घटना जमीन विवाद की शिकायत के सिलसिले में हुई. दरोगा और सिपाही जांच करने गांव पहुंचे थे, लेकिन बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी और सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी.
घटना के बाद पुलिस का एक्शन
इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़ाया. इस घटना के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. साथ ही गिरफ्तारी की बात भी कही है. आजमगढ़ पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘थाना सिधारी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जांच की कार्यवाही चल रही है।’
इससे पहले भी आ चुके हैं कई मामले
यह पहली बार नहीं है जब पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी घटना सामने आई हो। इससे पहले भी कई मामले देखने को मिले हैं, जहां सब-इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा गया है। ये घटनाएं समाज में एक गंभीर समस्या को दर्शाती हैं, जहां कुछ लोग अपने रक्षक यानी पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने से नहीं चूकते।
ऐसी घटनाएं हमें समाज में पुलिस के प्रति हिंसा और अनादर की समस्या के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं। यह जरूरी है कि हम अपने समाज में पुलिस और कानून के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा दें।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)