सीतापुर जेल शिफ्ट हुए आजम खान,ये थी बड़ी वजह…

0 55

लखनऊ — सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर से सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को बुधवार को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद गुरुवार तड़के पांच बजे तीनों को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रामपुर प्रशासन ने आजम की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई थी।

पत्नी व बेटे के साथ रामपुर जेल में एक रात गुजारने के बाद आजम खान सीतापुर जेल शिफ्ट; 5 दिन यहीं रहना होगा

Related News
1 of 1,033

बता दें कि आजम, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ बीते मंगलवार को अपर जिला न्यायाधीश-6 (एमपी/एमएलए) धीरेंद्र कुमार की अदालत ने कुर्की का वारंट जारी किया था। यह वारंट पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किए गए थे।

अदालत में पेश न होने के कारण तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट पहले ही जारी किए जा चुके थे। बुधवार को तीनों ने अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में समर्पण किया था। जहां उन्हें दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...