Ayodhya: हनुमानगढ़ी में साधु की बेरहमी से हत्या, एक महीने में दूसरी वारदात ने खोली सुरक्षा की पोल
अयोध्या जिले के राम जन्मभूमि थाना अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर स्थित एक आश्रम में एक नागा साधु की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उसकी गर्दन, छाती और पीठ पर धारदार हथियार के गहरे निशान हैं. आशंका है कि पहले पतले तार से उसका गला घोंटा गया और फिर चाकू से वार किया गया.
गुरुवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर एसएसपी राजकरन नैयर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ बीकापुर डॉ. राजेश तिवारी समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास के शिष्य दुर्बल दास (44) के रूप में की गई। वह बसंतिया पट्टी से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें..आजम खान की सजा पर छलका शिवपाल का दर्द, बोले- अल्पसंख्यक समाज BJP सरकार से भयभीत
बताया जा रहा है कि मृतक साधु आश्रम के सबसे अंदरूनी हिस्से के तीसरे कमरे में रहते थे. उनके साथ दो शिष्य भी रहते थे. घटना के बाद ऋषभ शुक्ला नाम का शिष्य मौके से फरार पाया गया जबकि दूसरे शिष्य गोविंद दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, फरार ऋषभ शुक्ला को मृतक साधु ने 15 दिन पहले अपने पास रखा था, वह खाना बनाने का काम करता था.
घटना के पीछे लूटपाट की भी आशंका जताई जा रही है. मंदिर और उसके आसपास रहने वाले नागा साधुओं का कहना है कि मृतक रामसहारे दास हनुमान जी का श्रृंगार करते थे. वहीं उक्त आश्रम के सभी कमरों में सीसीटीवी लगा हुआ था लेकिन किसी ने उसे बंद कर दिया था. पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं जिसमें सीसीटीवी बंद करने वाला शख्स कैद हुआ है. पुलिस ने फुटेज और हार्ड डिस्क अपने कब्जे में ले ली है।
एक महीने पहले भी हुई थी हत्या
एसपी राजकरन नैयर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. हत्या की वजह क्या है और किसने की इसकी जांच की जा रही है. ध्यान रहे कि एक महीने के अंदर हनुमानगढ़ी परिसर में यह दूसरी घटना है. इससे पहले इसी आश्रम के सामने स्थित एक अन्य आश्रम में एक संस्कृत छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक महीने में हत्या की दो वारदातों से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)