Ram Mandir: चेहरे पर मधुर मुस्कान, माथे पर तिलक… रामलला की मनमोहक तस्वीर आई सामने

0 155

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की चल रही जोरदार तैयारियों के बीच शुक्रवार (19 जनवरी 2024) को रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आ गई है। बात दें कि ये तस्वीर रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने से पहले की है। रामलला की मूर्ति देखने में अद्भुत है। चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक है।

आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक से पहले सात दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। आज इस अनुष्ठान का चौथा दिन है। आज रामलला वैदिक मंत्रोच्चार के साथ औषधिवास, केसराधिवास और घृतधिवास करेंगे। फिर अरणी मंथन के माध्यम से तालाबों में अग्नि छोड़ी जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में आसन पर स्थापित किया गया था। कारीगरों ने मूर्ति को एक चौकी पर रख दिया था। इस प्रक्रिया में 4 घंटे लगे थे। बताया जाता है कि अब प्रतिमा को सुगंध के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा। फिर इसे अनाज, फल और घी में भी रखा जाएगा।

Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का लिया जायजा

आज ये हुए अनुष्ठान

Related News
1 of 1,870

कार्यक्रम के अनुसार आज यानी 19 जनवरी को अरणिमन्थन से प्रकट अग्नि की कुण्ड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम-भद्र- श्रीरामयंत्र-बीठदेवता-अङ्गदेवता-आवरणदेवता-महापूजा, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन एवं आरती होगी।

रामलला की पहली तस्वीर आई सामने

इससे पहले गुरुवार को गर्भगृह से भगवान राम के बालरूप मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। हालांकि, मूर्ति अभी ढकी हुई है। मूर्ति को 21 जनवरी तक जीवनदायी तत्वों से सुवासित कराया जाएगा। गर्भगृह में भगवान चल के साथ अचल स्वरूप में भी विराजमान होंगे। दोनों प्रतिमा बुधवार को ही परिसर में पहुंच चुकी हैं। सुवासित का क्रम गुरुवार से प्रारंभ हो चुका है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...