दीपात्सव में 3 लाख से अधिक दीए जलाकर अयोध्या ने बनाया नया कीर्तिमान
अयोध्या — दीपावली पर अयोध्या बेहद भव्य नजर आ रही है.रामनगरी अयोध्या मंगलवार को दूसरी बार त्रेता युग के नजारों का साक्षी बना. जहां एक साथ 3 लाख से अधिक दियों को जलाकर विश्व कीर्तिमान में अयोध्या का नाम दर्ज हो गया.
इस मौके पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज होने की पुष्टी की.वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने कड़ी मेहनत की थी. गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर यूपी व बिहार के राज्यपाल राम नाईक और लालजी टंडन व दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक मौजूद थी.
इससे पहले दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर गंगा आरती की. इसी कड़ी में आज अयोध्या में दीपोत्सव 2018 की शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं अयोध्या में भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.