आयशा टाकिया को मिली धमकियां, पति ने पीएम से लगाई मदद की गुहार

0 52

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा को हाल ही में कई सारे धमकी भरे फोन कॉल्स और मैसेजेस मिले हैं, जिनसे परेशान होकर उनके पति फरहान आजमी ने सोशल मीडिया पर कई सारे ट्वीट किए हैं.

Related News
1 of 284

इन ट्वीट्स में फरहान ने बताया है कि उनकी वाइफ, मां और 7 महीने की प्रेग्नेंट बहन को फोन पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि यह धमकी उन्हें एक केस से जुड़े मुकदमेबाज से मिल रही है. इसके साथ ही फरहान आजमी ने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस और सीनियर पुलिस अफसर को टैग करते हुए उनपर फोन को इग्नोर करने का आरोप लगाया.

इतना ही नहीं उन्होंने डीसीपी दहिया से हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है. साथ ही एक दूसरे आरोप में उन्होंने कहा है कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से आयशा के बैंक अकाउंट फ्रीज किया है. बता दें कि फरहान आजमी ने आरोप लगाया कि एक मुकदमेबाज उनकी पत्नी, उनकी मां और बहन को कथित तौर पर परेशान कर रहा है. फरहान ने बीती रात इन धमकियों से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज तक को टैग करते हुए उनसे मदद की मांग की है.

फरहान के ट्वीट के अनुसार इसी मुकदमेबाज के साथ उनका एक केस कोर्ट में चल रहा है. आपको बता दें कि फरहान एक बड़े समाजवादी नेता अबू आजमी के बेटे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि उनका एक केस उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर कासिफ खान के साथ चल रहा है. इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ कासिफ खान ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.हालांकि, बाद में फरहान ने यह जानकारी दी कि उन्हें जॉइंट कमिश्नर देवेन भारती का फोन आ गया है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कोई भी उन्हें या उनके परिवार को छू नहीं सकता. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...