यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित करेगी अवध राज्य आंदोलन समिति

0 58

लखनऊ– अवध राज्य आंदोलन समिति ने यूपी बोर्ड के टापर्स को सम्मानित करने की घोषणा की है जिनमें अवध क्षेत्र के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।

समिति के संयोजक रवीन्द्र प्रताप सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में अवध क्षेत्र के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहरा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है।

यह भी पढ़ें-यूपीः सपा के दिग्गज नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की Corona से मौत

Related News
1 of 450

हाईस्कूल तथा इण्टर दोनों परीक्षाओं में अवध के मेधावी छाए हुए हैं। दसवीं की परीक्षा में टाप 33 में से 23 बच्चें और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में टाप 11 में से 7 विद्यार्थी अवध से हैं। समिति के संयोजक ने कहा कि अवध क्षेत्र पुरातन काल से मेधा की खान रहा है और आज भी प्रतिवर्ष यहाँ की प्रतिभाएं पूरी दुनिया में अवध का इकबाल बुलंद करती रहती हैं।

टापर्स के भविष्य पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकारें समय के साथ मेधावियों को भूल जाती है जिससे प्रतिभाओं के साथ-साथ क्षेत्र की मेधा का भी क्षरण तथा अपमान होता है और गरीब मेधावी छात्र दर दर भटकने को मजबूर हो जातें हैं।

प्रिंसिपल की अय्याशी, विधवा महिला के साथ 2 साल तक करता रहा घिनौना काम

अवध के टापर्स को सम्मानित करने की बात करते हुए उन्होंने बताया कि समिति हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावियों को शीघ्र सम्मानित करेगी। राज्य सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने तथा मेधावी बच्चों की निर्बधित उच्च शिक्षा के लिए सूबे की सरकार को “मेधावी छात्र भविष्य योजना” नाम से एक कोष का गठन करना चाहिए । जिसमे प्रदेश में संचालित सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के सीआरएस फण्ड और स्वैक्षिक दान दाताओ सें धन की व्यवस्था किया जाना चाहिए। इस प्रकार के उद्यम से प्रतिभाओं का पलायन भी रोका जा सकेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...