वाराणसी में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

0 27

वाराणसी — यूपी के वाराणसी के एक ऑटो चालक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह टहलने निकलने ग्रामीणों ने युवक का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

Related News
1 of 814

बता दें कि घटना चौबेपुर थाना के शिवदशां गांव की है यहां निवासी मानवेन्द्र सिंह उर्फ करिया (23) ऑटो चलाता था। करिया का शव चौबेपुर से शिवदशां जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा था। उसके सिर में बेहद करीब से दो गोली मारी गई है। परिजनों के अनुसार करिया अविवाहित था। एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि वारदात की वजह प्रथमदृष्टया आशनाई का विवाद समझ में आ रहा है।

चौबेपुर थाना की पुलिस और क्राइम ब्रांच वारदात की तफ्तीश कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले दो फरवरी की रात लंका थाना के नुवांव गांव स्थित ईंट भट्ठे पर नरसिंह बिंद के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी तक नरसिंह की हत्या का खुलासा नहीं कर सकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments