एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.इंग्लैंड द्वारा ऑस्ट्रेलिया के सामने रखे गए 170 रनों के लक्ष्य को डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट ने 173 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिला दी.  

मेजबान ऑस्ट्रेलिया चौथी दिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने से 56 रन दूर थी. आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था. इसी के चलते मेजबानों को 170 रनों का लक्ष्य मिला था. आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार आगाज किया और चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 114 रन बना लिए थे. इसी क्रम को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने सोमवार को भी जारी रखा.

Related News
1 of 164

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने शानदार खेल दिखाया. कैमरून बैनक्रॉफ्ट 82 और उप-कप्तान डेविड वार्नर 87 रनों पर नाबाद रहे. इस दौरान बैनक्रॉफ्ट ने 182 गेंदों का सामना किया है और दस चौके तथा एक छक्का लगाया. वहीं वार्नर ने 119 गेंदों की पारी में आठ चौके जड़े.इससे पहले, तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 33 रनों से खेलने उतरी इंग्लैंड टीम लगातार विकेट खोती रही. उसने चौथे दिन का पहला विकेट मार्क स्टोनमैन (27) के रूप में खोया.यहां से विकेट की झड़ी लगती चली गई और इंग्लैंड जल्द ही पवेलियन लौट ली. उसके लिए कप्तान जोए रूट ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. मोइन अली ने 40 और जॉनी बेयर्सटो ने 42 रनों की पारी खेली.

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोस हाजलेवुड ने तीन-तीन विकेट लिए. पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया.इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 305 रन बनाए थे. जिसके जवाब में अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (141) की शतक के दम पर 328 बनाते हुए 26 रनों की बढ़त ले ली थी और फिर इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी समेट दिया था.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...