औरैया पुलिस का कारनामा, ओवर लोडिंग ट्रक निकलवाने के लेती है 5000…

0 29

औरैया — उत्तर प्रदेश सरकार ने ओवरलोडिंग को लेकर पाबंदी लगा रखी है।लेकिन ओवरलोडिंग रुकने का नाम नही ले रही है।क्योंकि औरैया पुलिस पर ट्रक मालिकों ने जो आरोप लगाये है उससे ओवरलोडिंग होने में  पुलिस की अहम भूमिका नजर आ रही है।

Related News
1 of 1,456

दरअससल अलीगढ़ के एक ट्रक मालिक ने औरैया कोतवाल के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत औरैया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर की है।ट्रक मालकों ने आरोप लगाया कि जब भी औरैया कोतवाली की सीमा से  होकर गाड़ी निकलती है तो उसके एवज में 5000 रुपये इंट्री की मांग उनसे की जाती है।कई बार उनका शोषण कर 10 से 15 हजार रुपये औरैया कोतवाल ऐठ चुके है।खास बात यह की ट्रक मालकों ने यह सब शिकायत खुलकर कैमरे के सामने की है।

इस खुलासे के बाद कही न कही प्रदेश में अवैध खनन न रुकने का कारण पुलिस की अवैध वसूली भी नजर आ रही हैं। अब देखना होगा कि आरोप लगाने वाले ट्रक मालिकों को इस शिकायत का परिणाम भोगना पड़ेगा या जिले के अधिकारी उन इंस्पेक्टर साहब के खिलाफ कार्यवाही करेंगे जिनके खिलाफ अवैध वसूली के आरोप लगे है।वही औरैया एसपी ने इस मामले की जाँच सीओ सिटी बंदना सिंह को सौप दी है।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...