अचानक लगी आग से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अचानक से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते और फायर ब्रिगेड को जानकारी देते तब तक आग ने आसपास के खेतों की खड़ी फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें..बॉलीवुड से आई बुरी खबरः मशहूर फिल्ममेकर की पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या…
ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद व फायर ब्रिगेड के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरदेपुर निवासी विश्वनाथ पुत्र लालाराम का खेत है जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल बोई थी।
मौके से भाग निकले जेई..
उधर आग लगने की सूचना पाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिस दौरान खेत में आग लगी हुई थी तब अवर अभियंता व लाइनमैन गांव में विद्युत चेकिंग कर रहे थे। आग लगने के उपरांत जब ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े तो लाइनमैन व जेई गांव से मौका पाकर भाग निकले।
ये भी पढ़ें..लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, पुलिस की रहेगी पैनी नजर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)