‘औरैया मंडल’ की हुई सराहना, ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ ने DM को किया सम्मानित

0 224

यूपी के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण महामारी को प्रभावी तरीके से नियंत्रित कर जनहानि रोकने एवं बेहतर प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी (DM) सुनील कुमार वर्मा को लंदन की संस्था ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ की ओर से सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ें..गांव पहुंचते ही नतमस्तक हुए ‘महामहिम’, मिट्टी को लगाया सर माथे…

इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी (DM) ने जिले के नागरिकों, अधिकारियों कर्मचारियों, कोरोना वारियर्स व संक्रमण से निपटने में मददगार बने सभी लोगों संस्थाओं को बधाई दी है।

बेहतर प्रबंधन के जरिए महामारी को नियंत्रित में रखा

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे कठिन दौर में बेहतर प्रबंधन के जरिए महामारी को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। संक्रमण की चपेट में आए लोगों के लिए जिले में भरपूर ऑक्सीजन व जरूरी दवाइयों की उपलब्धता ने जहां बड़ी संभावित जनहानि रोकी गई वहीं कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया गया।

बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर संक्रमण पर प्रभावी तरह से काबू पाया गया। इसके चलते जिले के कोविड-19 फैसिलिटी हॉस्पिटल में पिछले काफी समय से कोई मरीज भर्ती नहीं है। वहीं एक्टिव केस भी 20 से कम रह गए हैं।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने किया सम्मानित

Related News
1 of 861

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार बेहतर प्रबंधन एवं जनहित में कार्य करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा संस्था के यूरोप स्विट्जरलैंड के हेड विलियम जेजलर की तरफ से यह सम्मान जिलाधिकारी को संस्था के यूपी हेड मनोज कुमार द्वारा दिया गया। पहली बार यह सम्मान किसी जिलाधिकारी को दिया गया है।

जिलाधिकारी (DM) ने संस्था के प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान औरैया की जनता कोरोना योद्धा डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा उद्यमियों व आम नागरिकों को समर्पित है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...