दर्शकों ने फिर लुटाया अजय देवगन पर प्यार, ‘दे दे प्यार दे’ की धमाकेदार ओपनिंग

0 14

मनोरंजन डेस्क — शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत की स्टरार फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. एक तरफ जहां फिल्म काफी पसंद की जा रही है वहीं फिल्म ने अपने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने एक अच्छी शुरुआत की है. जहां फिल्म ने पहले दिन 10.41 करोड़ की कमाई की है वहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का अच्छा फायदा मिल सकता है.

Related News
1 of 284

वहीं सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक इस फिल्म की तारीफ छाई हुई है. जब हमने थिएटर पहुंचकर लोगों से बात करनी चाही तो सभी के चेहरे पर एक मुस्कान दिखी. एक दर्शक ने कहा, फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक मजेदार है. एक भी सीन बोर नहीं करता. साथ ही बढ़िया पंच हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

50 साल का आशीष (अजय देवगन) अपनी पत्नी मंजू (तबू) को तलाक दे चुका है और अब 26 साल की आयशा (रकुलप्रीत) के प्यार में है. लेकिन इस प्यार में परेशानी तब आती है जब आयशा को आशीष के परिवार से मिलना पड़ता है.अजय के हिस्से में इस कॉमेडी फिल्म का अधिकांश फनी हिस्सा आया है. फिल्म एक प्यार की कहानी की तरह चलती रहती है लेकिन तब तक, जबतक अजय अपनी प्रेमिका को अपने पुराने परिवार से मिलवाने का फैसला नहीं करते. फिल्म में ‘प्यार का पंचनामा’ बनाने वाले लव रंजन की पूरी छाप है और फिल्म आपको लगातार गुदगुदाती रहती है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...