रेप पीड़िता पर जानलेवा हमला

0 22

एटा–खबर एटा जनपद से है जहाँ एटा जिले में दुष्कर्म पीड़िता युवती पर रेप के आरोपियों ने जानलेवा हमला बोलने का मामला सामने आया है। पीड़िता पर हमला करने वाले कोई ओर नही बल्कि आरोपी और उसके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

दरअसल ये पूरा मामला लगभग 4 माह पूर्व 8 अक्टूबर 2019 की रात का है जब नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के घर में घुसकर एक आरोपी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया था। युवती द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था जिस युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा था उसका नाम दानिश बताया जा रहा है।

Related News
1 of 850

इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।आरोप है कि उसी के बाद से लगातार ये दवंग आरोपी पीड़िता से मुक़दमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। बीते मंगलवार की शाम पीड़ित युवती कासगंज जिले से एटा लौट रही थी तभी गुरुकुल के समीप रेलवे रोड पर अपनी बहन के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपित दानिश के चाचा जब्बार ,अख्तर अली एक बाइक पर सवार होकर आए और पीड़िता और उसकी बहन को रुकने के लिए कहा। लेकिन पीड़िता उसकी बहन रुकी नहीं और आगे बढ़ने लगी, जिसके बाद बाइक सवार लोगों ने पीड़िता व उसकी बहन को झाड़ियों में खींच ले गए और मुकदमें वापस लेने के लिए आरोपियो ने कहा।

बताया जा रहा है कि जब पीड़िता ने मुक़दम्मा वापस करने से मना करने पर आरोपी और आरोपित के रिस्तेदारों ने पीड़िता पर चाकू से हमला कर दिया जिससे पीड़िता घायल हो गई। वही पीड़ित किसी तरह वह से जान बचाकर भागी। पीड़िता व उसकी बहन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...