एटा पहुंची अटल जी की अस्ति कलश यात्रा ,हजारों लोगो ने की पुष्प बर्षा

0 22

एटा — पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल जी की अस्थि कलश यात्रा आज उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पहुंची। जिसमे भाजपा के कई मंत्री,सांसद और विधायक मौजूद रहे। कलश यात्रा को जिले में प्रवेश करते ही मानो शहर थम सा गया हो हजारो की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। 

देखते ही देखते जीटी रोड पर कई किलो मीटर तक वाहनो की लम्बी-2 कतारे लग गयी, शहर में मानो ऐसा लग रहा था जैसे भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी की अस्तियाँ नहीं वे खुद आ गए हो,क्योंकि अटल जी का एटा से पुराना लगाव रहा है। लोगो ने अटल विहारी अमर रहे के जमकर नारे लगाए और नारे लगाते, लगाते भावुक भी हो गए। वही कुछ भाजपा नेताओ ने अपनी-अपनी गाड़ियों में से उतरने की जहमत तक नहीं उठायी और अपने निजी सुरक्षा गार्ड को लेकर अपना रसूक दिखाते नजर आये। 

Related News
1 of 1,456

उधर लोगो ने कलश यात्रा पर पुष्प अर्पित किये और सैकड़ो जगह पर लोगो ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, राज्य मंत्री संदीप सिह, एटा भाजपा साँसद राजीवर सिंह व जिले के सभी विधायकों समेत हजारों की संख्या में लोग यात्रा में मौजूद रहे।  एटा में भ्रमण करते हुए यात्रा कासगंज होते हुए सोरों हरि की पौढ़ी पर पहुचेगी। जहाँ हरकी पोड़ी सौरो पर अस्थियां विसर्जित की जाएगी।

बता दें कि सौरो की हरि की पौड़ी का एक अलग ही महत्व है। वहाँ के जल में अस्थियां विसर्जन के बाद 15 दिन में ही अस्थिया पानी मे घुल जाती है और मृत वियक्ति स्वर्ग में समाहित हो जाता है। इस सौरो हरि की पौढ़ी स्थान को बाराह भगवान की धरती भी बताते है,इसलिए इस जगह को शूकर क्षेत्र भी बोला जाता है और बाराह भगवान ने ये वरदान भी दिया है कि अस्थियां जल में विसर्जन के बाद पानी मे ही घुल जाएगी।

(रिपोेर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...