बीजेपी सरकार में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार : अखिलेश

डॉ. राममनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए अखिलेश यादव ने ये बात कही

0 105

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा हमला करते हुए कहा भाजपा सरकार की साढ़े तीन वर्षों की उपलब्धि महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी, अन्याय, अत्याचार है।

ये भी पढ़ें..दिग्गज नेता कल्याण सिंह को मिली दोहरी खुशी, ऐसे दी कोरोना को मात

वह महिलाओं और बच्चियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था का संकट है। लोगों की जानमाल असुरक्षित है। अपराधी बेखौफ है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में अव्यवस्था है। सत्ता का बुरी तरह दुरुपयोग हो रहा है।

डॉ. राममनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि

बता दें कि सोमवार को डॉ. राममनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए अखिलेश यादव ने ये बात कही। अखिलेश यादव ने कहा कि डा. लोहिया ने भारतीय राजनीति, समाज और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर उसकी अच्छाइयों और बुराइयों पर हमेशा खुलकर बहस की और निर्भीकता से अपने विचार रखे। भारत की नई पीढ़ी को उनसे दिशा और प्रेरणा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा डा. लोहिया की चिंतनधारा देश काल की सीमा में बंधी नहीं थी वे विश्व नागरिकता का सपना देखते थे।

Related News
1 of 1,504

उन्होंने कहा कि लोहिया ने इन्हीं हालात में जिंदा कौमों को पांच साल इंतजार न करने की सीख दी थी। लोहिया की विचारधारा हमेशा प्रासंगिक रहेगी। सामाजिक अन्याय और विषमता के विरुद्ध उनकी ‘सप्तक्रांति’ की अवधारणा को अपनाते हुए समाजवादी पार्टी उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण

अखिलेश के साथ राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्क स्थित लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें..हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...