सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार 

0 48

मेरठ — डीआइओएस ऑफिस में सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज कुमार को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि बुलंदशहर के हाजीपुर निवासी अजय प्रताप से शिकायत की थी। अजय प्रताप सरकारी ठेकेदार हैं, जिस पर मेरठ में स्कूलों का निर्माण कार्य का ठेका है।

Related News
1 of 874

आरोप है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फाइल पास करने के लिए नीरज कुमार ने 70 हजार की रिश्वत मांगी थी। अजय प्रताप ने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया। उसके बाद टीम ने अजय कुमार से फोन करा कर नीरज कुमार को रकम लेने के लिए बीएसए ऑफिस बुलाया। बीएसए ऑफिस में नीरज कुमार को 70 हजार की रिश्वत ले लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर टीम नौचंदी थाने लेकर आई। नीरज कुमार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...