विधानसभा चुनाव 2018- भाजपा ने तीन राज्यों के खोले पत्ते, इन्हें मिला टिकट
न्यूज डेस्क — भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने पत्ते खोल दिये हैं।
भाजपा ने तीन चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश के लिए जारी इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने 177 उम्मीदवारों की घोषण की है।
दरअसल दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को तय किया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सहित चुनाव समिति के नेता शामिल थे। लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने इन नामों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं नरोत्तम मिश्रा दतिया और उमाशंकर मिश्रा भोपाल (दक्षिण) से चुनाव लड़ेंगे। यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से मैदान में उतरेंगी। वहीं मिजोरम के लिए 24 उम्मीदवारों की और तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।