एशियन गेम्सः दो बार ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पहला ही मैच हारे

0 26

स्पोर्ट्स डेस्क — दो बार के ओलिंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार का अभियान रविवार को यहां 18वें एशियाई खेलों में निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ, उन्हें पुरुषों के 74 किग्रा वर्ग में बहरीन के एडम बातिरोव के खिलाफ पहले क्वॉलिफिकेशन दौर की बाउट में उलटफेर का सामना करना पड़ा।

Related News
1 of 267

पैंतीस साल के इस भारतीय पहलवान को क्वॉलिफिकेशन दौर में बातिरोव से 3-5 से हार मिली। 2008 और 2012 ओलिंपिक में कांस्य और रजत पदक जीतने वाले सुशील के पास रेपेचेज खेलने का मौका तब समाप्त हुआ जब बातिरोव क्वॉर्टरफाइनल की बाउट हार गए। अगर बातिरोव फाइनल में पहुंच जाते तो इस भारतीय को रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक मुकाबले का मौका मिलता।

पहले दौर में सुशील 2-1 से बढ़त बनाए थे, लेकिन बहरीन के पहलवान ने मजबूत वापसी करते हुए भारतीय प्रशंसकों को चुप कर दिया। लंदन ओलिंपिक के रजत पदकधारी सुशील ने दूसरे पीरियड में स्कोर करने के दो मौके बनाए, लेकिन वे इन्हें अंक में नहीं बदल सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...