एशिया कपः अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बना सका भारत !
स्पोर्रट्स डेस्क — एशिया कप में मंगलवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला टाई रहा. वनडे में चार साल बाद भारत का कोई मैच टाई हुआ. 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में ऐसा हुआ था.
वहीं, अफगानिस्तान पहली बार कोई मुकाबला टाई कराने में कामयाब रहा. अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 252 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 124 रनों धमाकेदार पारी खेली. यह उनके करियर का पांचवां शतक है. उन्हें मैच ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 66 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और इतने की छक्के शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 7 रनों की दरकार थी और उसके हाथ में महज एक विकेट था. राशिद खान ने जडेजा को पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनाने दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर जडेजा ने शानदार शॉट खेला और भारत को 4 रन मिले. तीसरी गेंद पर जडेजा ने एक रन ले लिया. अब भारत को तीन गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी. खलील अहमद ने भी राशिद खान की गेंद पर एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया. अब टीम इंडिया को 2 गेंद पर एक रन चाहिए था लेकिन राशिद खान की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेट गंवा दिया और अफगानिस्तान ने मैच टाई करा लिया.
इसी के साथ ही एशिया कप में भारत की लगातार 10 जीत का क्रम टूट गया. उसने इस संस्करण में इससे पहले अपने चारों मुकाबले जीते थे। वह 2016 में एशिया कप का चैम्पियन बना था. तब भी उसने अपने सभी पांच मुकाबले जीते थे. 2016 में एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था. 2014 में उसने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया था.
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने शहजाद के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया. शहजाद ने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए. वहीं नबी ने अपनी पारी में 56 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाए. भारत के लिए जडेजा ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए. खलील अहमद, डेब्यू कर रहे दीपक चहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.