भाजपा दलित सांसद के बिगड़े बोल,-“हम तो बीजेपी के नट बोल्ट हैं”

0 24

इटावा– भारत बंद के दौरान दलितो पर अत्याचार को देखते हुए इटावा के भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राथना पत्र देकर शिकायत की थी।

उसी को लेकर कल इटावा के भाजपा सांसद अशोक दोहरे ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी भड़ास निकालते हुए जनता के सामने अपने आप को असहाय दिखाया और कहा कि हम तो बीजेपी के नट बोल्ट हैं। हमको चाहे कहीं पर भी लगा लो या फिट कर लो। 

Related News
1 of 613

इटावा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज्योतिबा बाई फुले की जयंती आयोजन किया गया था। जिसमे इटावा से भारतीय जनता भारतीय के दलित सांसद अशोक दोहरे भी आये थे। जहां उन्होंने अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का नट बोल्ड कह डाला। साथ ही उन्होंने कहा-‘ मुझे चाहे किसी मे कसो या मुझे किसी गाड़ी की दिग्गी में डालो मुझे कोई फर्क नही पड़ता। ‘ सांसद ने बदायूं में अम्बेडकर मूर्ति को भगवा कलर मे रँगे जाने पर घोर आपत्ति जाहिर की ओर कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज हो। उन्नाव रेप कांड पर बीजेपी सांसद अशोक दोहरे ने कहा कि इस कांड के मुख्य आरोपी समेत उन लोगो के खिलाफ भी कार्रवाही की जानी चाहिए जिन लोगो ने पीड़िता परिवार का मामला दर्ज करने में इतना समय लगाया है। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया,सावित्री कठेरिया व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवमहेश दुबे नदारद रहे। 

(रिपोर्ट – विवेक दुबे , इटावा )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...