एशेज: शतकीय पारी खेल स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बढ़त

0 17

स्पोर्ट्स डेस्क — ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें विश्व का बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है. वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्मिथ एक तरफ गिर रहे विकेट के बीच शानदार न केवल नाबाद 141 रनों की शतकीय पारी खेली…..

 

बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ 26 रनों की मनोवैज्ञानिक बढ़त भी ऑस्ट्रेलिया को दिला दी. जिसका फायदा बाद में तेज गेंदबाज जोश हैजलेवुड ने दो विकेट ले कर उठाया.एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर ही चार विकेट खो कर संघर कर रही थी और लग रहा था कि वह इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए स्कोर 302 से आगे नहीं जा पाएगी.

Related News
1 of 269

लेकिन स्मिथ की कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 26 रनों की बढ़त दिला दी.कप्तान के बाद हैजलेवुड ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को 33 के कुल स्कोर तक पवेलियन भेज दिया. हालांकि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पर सात रनों की बढ़त लेने में तो कामयाब रही है, लेकिन मेजबान टीम ने उस पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है.

चौथे दिन पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने वाले मार्क स्टोनमैन और कप्तान जोए रूट तीसरे दिन 19 और पांच रनों पर नाबाद लौटे. इन दोनों पर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी है.वही तीसरे दिन शुक्रवार के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 165 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शॉन मार्श के रूप में पहला झटका लगा.

स्मिथ को अब दूसरे छोर से विकेट पर टिकने वाले जोड़ीदार की तलाथ थी, जिसे पैट कमिंस (42) ने पूरा किया. कमिंस के क्रिज पर आने से पहले मेजबान टीम ने टिम पेन (13) और मिशेल स्टार्क (6) के विकेट खो दिए थे.स्मिथ 326 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाते हुए नाबाद लौटे. इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने तीन विकेट लिए. एंडरसन और मोइन अली को दो-दो सफलताएं मिलीं. क्रिस वोक्स, जैक बॉल, जोए रूट को एक-एक सफलता मिली.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...