दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर ले जाने की खबर से जागा प्रशासन,की मदद

0 25

मथुरा– स्वास्थ्य विभाग की सम्वेदनहीनता के चलते अपनी पत्नी का विकलाँग सर्टिफिकेट बनवाने आयी महिला को फोटो खिंचाने के लिये अपने पति को पीठ पर लादकर चलने की खबर जैसे ही कल मीडिया की सुर्खियाँ बनी;

वैसे ही मथुरा का जिला प्रशासन हरकत मे आ गया। मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुये मथुरा के सीएमओ को पीड़ित महिला से सम्पर्क कर उसे उसकी समस्या का निदान करने के आदेश कर दिया। वही आज डीएम मथुरा ने पीड़ित महिला को अपने ऑफीस बुलाया और उसकी हर मदद करने का आश्वासन देते हुए अधीनस्त अधिकारियो को निर्देश दिया।

Related News
1 of 1,456

दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर सीएमओ ऑफिस पहुंची महिला

पीड़ित के द्वारा ट्राई साइकल का आवेदन किये जाने के मामले मे आज उसे ट्राई साइकल भी दिया गया है ; ताकि उसे आने जाने मे कोई तकलीफ नही हो। महिला द्वारा जब डीएम को बताया गया की उनके दो बच्चे है और काफी गरीबी हालत के चलते महिला के परिवार पर डेढ़ लाख रुपय का कर्जा भी है तो डीएम ने उनको विकलाँग पेंशन शुरू कराने की भी बात कही है। 

(रिपोर्ट- सुरेश सैनी , मथुरा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...