सूची जारी होते ही, पाटीदार व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर हुई मारपीट
न्यूज डेस्क — एक ओर जहां कांग्रेस गुजरात चुनाव में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की मदद से भारतीय जनता पार्टी को ध्वस्त करने की जुगत में है,वहीं दूसरी तरफ दोनों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो जाना इस पहल को झटका माना रहा है।
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं में कल रात जमकर मारपीट हुई। सूरत, अहमदाबाद और भावनगर में दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले।वहीं पाटीदार कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ करने का आरोप हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जिसकेे बाद पाटीदार नेताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया है और इसी विवाद में सूरत, अहमदाबाद और भावनगर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता दिनेश पटेल ने कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को तरजीह नहीं दी गई, तो हम कांग्रेस का विरोध करेंगे। दिनेश पटेल ने कहा कि अब हम घर पर जाकर सो जाएंगे, जिन्हें जरूरत होगी, हमसे बात करेंगे। दिनेश पटेल ने कहा कि पूरी स्थिति की जानकारी हार्दिक पटेल को दे दी गई है। अब हमें सोचना है। हम सोचेंगे कि हमें क्या करना है।
दरअसल कांग्रेस ने जिन 77 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया के नाम भी शामिल हैं। जिसमे 11 अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी से हैं और सात अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से हैं।गौरतलब है कि राज्य में कुल 182 विधानसभा सीटों में 89 सीटों पर पहले चरण में नौ दिसंबर को चुनाव होगा। शेष 93 सीटों के लिए चुनाव 14 दिसंबर को होगा। चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे।