आर्यन खान के लिए सैनेटरी पैड में छुपाकर लाई थी ड्रग्स, इस लड़की ने किया बड़ा खुलासा
2 अक्टूबर को एक क्रूज शिप से पकड़ें गए सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान अभी भी एनसीबी के गिरफ्त में हैं।
2 अक्टूबर को एक क्रूज शिप से पकड़ें गए सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान अभी भी एनसीबी के गिरफ्त में हैं। एनसीबी के अधिकारियों और आर्यन के बीच अभी भी पूछताछ जारी हैं। आर्यन समेत नौ लोग अभी एनसीबी के रिमांड में हैं। आर्यन और उनके साथियों को ड्रग्स का सेवन करने ,ड्रग्स बेचने तथा ड्रग्स रखने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी हुई है।
आर्यन की एक क्रूजशिप से हुई थी गिरफ़्तारी:
जाहिर है कि आर्यन खान और उनके साथियों को मुंबई से गोवा जाने वाली एक क्रूजशिप से पकड़ा गया था। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों (एनसीबी ) के कुछ अधिकारी कस्टमर के तौर पर उस क्रूजशिप पर शामिल हुए थे। एनसीबी को इस बात की भनक पहले से थी कि वहां रेव पार्टी के आड़ में ड्रग्स पार्टी का आयोजन हो रहा है। एनसीबी ने जब वहां छापा मारा तो वहां शाहरुख़ खान के बेटे समेत कई बड़े और रसूखदार व्यक्तियों के बच्चे शामिल पाए गए थे।
नूपुर सारिका:
एनसीबी ने जिन नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उनमे से एक ने काफी चौकाने वाला खुलासा किया। एनसीबी की हिरासत में एक महिला जिसने अपना नाम नूपुर सारिका बताया उसने हैरान कर देने वाली बात बताई। पूछताछ में उसने बताया कि पार्टी में उसे एक ड्रग पैडलर के रूप में इस्तेमाल किया गया था। आगे बताते हुए उसने कहा कि ड्रग को छुपाने के लिए उसने सैनेटरी पैड का इस्तेमाल किया था। किसी को इसकी भनक न लगे इसलिए उसने ड्रग्स को सैनेटरी पैड के अंदर छुपाया था। पूछताछ में उसने आगे बताया कि पेशे से वो एक टीचर है जो दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाती है।
गौरतलब है कि एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन की जाँच में पहले ही इस बात की भी पुष्टि कर दी थी कि बॉलीवुड की कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन किया जाता है साथ ही साथ पार्टी में शामिल सितारों को ड्रग्स की सप्लाई भी की जाती है । पिछले एक साल में एनसीबी ने मुंबई के कई हिस्सों में छापेमारी की जिस दौरान काफी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ साथ कईं बड़े नाम भी बेनकाब हुए थे।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)