अतिथि निवास बना अय्याशी का अड्डा,रंगरेलियां मनाते धरा गया स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस बेखबर
एटा– शहर का अरूणा नगर अथिति निवास अब अय्याशी का अड्डा बन चुका है। लोगों की माने तो यहाँ रोजाना दर्जनों लोग अपनी अय्याशी की भूख मिटाने अक्सर कर यहाँ आते रहते है और गेस्ट हाउस संचालक थोड़े समय के लिए रूम देकर हजारों की मौटी रकम कमा लेता है।
ताजा मामला आज एटा में देखने को मिला है जहाँ जनपद कासगंज के गंजडुडबारा के स्वास्थ केंद्र में सहायक के पद पर तैनात सवास्थ्य कर्मी अपनी साथ में कार्य करने वाली महिला साथी के साथ अपनी आल्टो गाड़ी से अथिति निवास पहुचा और अतिथि निवास गेस्ट हाऊस में कमरा किराए पर ले लिया और फ़िर दोनो मौज मस्ती करते हुए एक दूसरे में खोकर रंगरेलिया मना रहे थी। जब इसकी भनक स्थानीय लोगो को लगी तो पुलिस को सूचना कर गेस्ट हाउस का घेराव कर लिया और पुलिस को बुलाकर अश्लील हालत में पकड़वा दिया।
लोगो की माने तो ये कोई पहला मामला नहीं है पिछले 13 तारीख को भी एक प्रेमी प्रेमिका का जोड़ा भी इसी अथिति निवास में रंगरेलिया मनाते पुलिस ने अश्लील हालत में पकड़े थे। लेकिन पुलिस ने उसके बाद भी अथिति निवास के संचालक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें इलाका पुलिस की भी संलिप्तता नजर आ रही है और इंद्रपुरी चौकी की पुलिस की मिली भगत होने की आशंका से भी इनकार नही किया जा सकता। और जब हमने पुलिस एसपी संजय कुमार से जानकारी की तो उन्होंने कहा कि महिला,पुरुष को एक बार चेतावनी देते हुए गेस्ट हाऊस संचालक को एड्रेस प्रूफ की कॉपी जरूर ले लें औऱ सख्ती से आदेश देते हुए कहा यदि एड्रेस प्रूफ नही लिया तो अतिथि निवास संचालकों पर जरूर कार्यवाही होगी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर में पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला कोतवाली नगर के अरुणा नगर अतिथि निवास गेस्ट हाउस का है जहा जनपद कासगंज के गंजडुडवारा के स्वास्थ केंद्र में सहायक के पद पर तैनात जलील खॉ उसी स्वास्थ केन्द्र में सहायक के रुप में अपनी महिला सहकर्मी के साथ रंगरेलिया मना रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने अतिथि निवास में रंगरेलिया मनाने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अश्लील अवस्था में रंगरेलिया मनाते हुए दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। इस दौरान जब मीडिया कर्मी कवरेज करने पहुंचे तो रंगरेलिया मनाते दबोचे गये दोनों की मीडिया कर्मियों से तड़का.भड़की हो गयी। अय्याशी के अड्डे के रुप में बदनाम हो चुके इस अतिथि निवास में लगातार पुलिस द्धारा कार्यवाई किये जाने के बाद भी अय्याशी थमनें का नाम नहीं ले रही है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें-: गेस्ट हाउस बना अय्याशी का अड्डा, रंगरेलियां मनाते दबोचे गए जोड़े
जब हमने पुलिस एसपी संजय कुमार से जानकारी की तो उन्होंने कहा कि महिला-पुरुष को एक बार चेतावनी देते हुए गेस्ट हाऊस संचालक को एड्रेस प्रूफ की कॉपी जरूर ले लें औऱ सख्ती से आदेश देते हुए कहा यदि एड्रेस प्रूफ नही लिया तो अतिथि निवास संचालकों पर जरूर कार्यवाही होगी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर में पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जाने की बात कह रहे है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)