प्रदूषण से निजात पाने के लिए लखनऊ में हो रही है कृत्रिम बारिश की तैयारी!
लखनऊ — जानलेवा हो चुके वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए यूपी सरकार ने अपनी कमर कस ली है। राजधानी में अब कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी है। यूपी सरकार इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद लेगी। यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आयोजित बैठक में लिया गया।
इस दौरान सीएम ने कैसरबाग बस अड्डे से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए। माना जा रहा है कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जरूरत पड़ने पर पुराने वाहनों को भी बंद किया जा सकता है।
प्रदूषण को कम करने के लिए कूड़ा न जलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सड़कों पर धूल-मिट्टी उड़ने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम और फायर ब्रिगेड टैंकरों की होगी। बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव पर्यावरण रेणुका कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।