पचास लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार 

0 20

बहराइच — पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नानपारा पुलिस ने एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

इसके पास से लाखों रुपये की स्मैक बरामद हुई है । महिला के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है । 

Related News
1 of 792

नानपारा कोतवाली प्रभारी आर पी यादव को सूचना मिली थी । की कस्बा के बेलदारन टोला  मोहल्ले मेंं रहने वाली एक महिला काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री के कार्य कर रही है । वो भाटन पुरवा रेलवे क्रासिंग के पास किसी को मादक पदार्थ देने के लिये आयी हुई है । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय तिवारी , दीपक कुमार ,व सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच महिला को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उसके पास से पचास ग्राम स्मैक बरामद हुई । जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत पचास लाख बतायी जा रही है । 

थाना प्रभारी आर पी यादव ने बताया की पकड़ी गई महिला तस्कर की पहचान कस्बा निवासी बेलदारण टोला निवासी सुरैया के रूप में हुई है । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...