लखनऊ में आयकर इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
लखनऊ– आयकर विभाग के इंस्पेक्टर को सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने बुधवार रात इंस्पेक्टर के हजरतगंज स्थित अपार्टमेंट से एक व्यापारी से 10 लाख की मोटी रकम लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होने यह रकर व्यापारी के करोड़ो के एफडीआर रिलीज करने के एवज में लिया था। छापे के दौरान इंस्पेक्टर के घर से लाखों की नगदी, जूलरी व करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। देर रात तक नगदी गिनी जा रही थी।
सीबीआई के मुताबिक, धर्मशील अग्रवाल लखनऊ आयकर दफ्तर में तैनात है। धर्मशील हजरतगंज चौराहे के पास स्थित कसमंडा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 517 में रहता है। करीब नौ साल पहले शहर के कारोबारी श्याम वनस्पति ऑइल के मालिक प्रत्युष कुमार मिश्रा के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा था।
छापे के दौरान उनके करोड़ों के एफडीआर सीज कर दिए गए थे। उन्हीं एफडीआर को रिलीज करवाने के लिए प्रत्युष आयकर दफ्तर के चक्कर लगा रहा था। आयकर इंस्पेक्टर ने इन एफडीआर के बदले प्रत्युष से 60 लाख रुपये घूस मांगी।
प्रत्युष रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपये देने गया था। इसी दौरान सीबीआई ने इंस्पेक्टर को दबोच लिया। सीबीआई ने इंस्पेक्टर के भाई और उसके फ्लैट पर दफ्तर चलाने वाले चार्टेड अकाउंटेट अशोक सम्राट को भी हिरासत में लिया है। तीनों से सीबीआई कार्यालय में पूछताछ हो रही है।