पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल सहित 5 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
लखनऊ — पूर्व राज्यसभा सदस्य व व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल समेत कोर्ट ने पांच लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। यही नहीं कोर्ट ने जमानतदारों के खिलाफ भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी।
दरअसल 12 अगस्त 1998 को व्यापार कर के तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर (प्रशासन) एमएम कटियार ने हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि 12 अगस्त 1998 को लाठी-डंडा व हथियारों से लैस होकर आरोपी व्यापार-कर भवन में घुस गए और अधिकारियों से गाली गलौज करने लगे। उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
व्यापार कर भवन में लगे शीशे समेत परिसर में खडे़ सभी वाहनों को भी तोड़ दिया। साथ ही व्यापार कर अधिकरण के चेयरमैन की गाड़ी को भी जला दिया। इस मामले की विवेचना के बाद सीबीसीआईडी ने आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
इसी मामले में पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल, हुकुम चंद्र अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल व राजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है।फिलहाल मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी।