Gautam Adani पर लगा 2200 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, कोर्ट ने जारी अरेस्ट वारंट

126

Gautam Adani: भारत के मशहूर कारोबारी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक अदालत ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अडानी पर 2,029 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वत लेने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने भारत में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की और अमेरिकी निवेशकों से यह बात छिपाई।

अडानी के साथ इन लोगों पर लगे आरोप

अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी, कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत जैन शामिल हैं। जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के सीईओ थे और इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं।

गौतम अडानी पर बुधवार को प्रतिभूति धोखाधड़ी करने और इसके लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया। न्यूयॉर्क की इस अदालत में मामला दर्ज रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन की संघीय अदालत में मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने 2,029 करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में अडानी और 7 अन्य लोगों को प्रथम दृष्टया दोषी माना है।

Related News
1 of 1,104

260 मिलियन डॉलर की रिश्वत का आरोप

यह मामला अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के अधिकारियों को भारत सरकार को 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने के लिए रिश्वत देने से जुड़ा है। अडानी पर भारत में अरबों डॉलर के ठेके और फंडिंग हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को करीब 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने या देने की योजना बनाने का आरोप है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...