लखनऊ पुलिस की सक्रियता से पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त गिरफ्तार

0 123

पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अपर पुलिस आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में पश्चिमी जोन में चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धर पकड़ के अन्तर्गत पत्नी की हत्या करके फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

यह भी पढ़ें-सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन को हुआ कोरोना

Related News
1 of 450

डीसीपी पश्चिमी के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में गठित टीम थाना प्रभारी ठाकुरगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सैय्यद अब्बास, का0 संजीव सिंह को बड़ी सफलता हाथ लगी ।

पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त अमर पाल सिंह उर्फ अम्बर सिंह पुत्र गंगाराम सिंह नि0 इकलहिया थाना-सन्दना सीतापुर हाल पता आदर्शनगर मल्लपुर थाना-ठाकुरगंज लखनऊ को कूडाघर तिराहा बरी रोड थाना ठाकुरगंज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त द्वारा दिनांक 08.07.2020 को अपनी 40 वर्षीय पत्नी गुडिया की रसोई गैस सिलेडंर से वार करके हत्या कर दी थी तथा मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...